आईटम गर्ल संभावना सेठ कर रही हैं शादी, जानिए कौन है इनका दूल्हा

0

भोजपुरी फिल्म में अपने आइम नंबर और अभिनय से पहचान बनाने वाली संभावना सेठ गुरूवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी से शादी करने जा रही हैं। पिछले पांच साल के दोनों के इस रिश्तें पर आज शादी की मुहर लग जाएगी। बुधवार को संगीत और मेहंगी की रस्म पर संभावना जमकर झूंमती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस फंक्शन की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं।

इसे भी पढ़िए :  मां बन गईं लीज़ा हेडन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की बच्चे के साथ तस्वीर

2

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम संभावना सेठ  ने इसी साल फरवरी में अविनाश द्विवेदी से सगाई की थी। आपको बता दें, संभावना और अविनाश दोनों ही पेशे से एक्टर और डांसर हैं।

इसे भी पढ़िए :  शंघाई में सुल्तान की धूम, मिला बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड

1
इससे पहले बुधवार को संभावना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई थी। इस फंक्शन के लिए संभावना ने रेड साड़ी लहंगा पहना है और सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर की। संभावना बॉलीवुड में एक अच्छी डांसर के रूप में जानी जाती हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म में आखिरी बार ‘वेलकम बैक’ में देखा गया था।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों की दुल्हन बनना चाहती थी हैदराबाद की 'वो' लड़की