टाइम्स नाउ से इस्तीफा देने के बाद अरनब गोस्वामी को भारी समर्थन, डूब जाएगा 150 करोड़ का ‘न्यूजआवर’ !

0
अरनब

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्‍वामी ने  टाइम्स ग्रुप छोड़ दिया है। उन्होंने पनी कोर टीम की एक मीटिंग बुलाई और टीम के लोगों को बताया कि उन्होंने ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अरनब से टाइम्स ग्रुप को छोड़ने ते बाद उनका चर्चित शो न्यूज़आवर खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है।

अरनब का शो टाइम्स नाउ का सबसे लोकप्रिय शो था। दो घंटे के इस प्राइम टाइम शो का नाम है न्यूज़आवर, हालांकि ये शो लगातार विवादित और लोकप्रिय रहा। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि न्यूज़आवर का क्‍या होगा। शो को लेकर टाइम्‍स नाऊ को वित्‍तीय मोर्चे पर भी सवालों का सामना करना पड़ रहा है। एडवर्टाइजर्स टाइम्‍स नाऊ से उनके कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पुनर्विचार या नए सिरे से विज्ञापन रेट तय करने को कह रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  देशभर में चल रहे है 279 फर्जी संस्थान, दिल्ली में सबसे ज्यादा

न्‍यूजलॉन्‍ड्री वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टाइम्‍स नाऊ की मार्केटिंग टीम ने बताया कि अरनब के दो घंटे के प्राइमटाइम शो से चैनल की 40 प्रतिशत कमाई आती है। उनके शो ‘न्‍यूजआवर’ से टाइम्‍स नाऊ को सालाना 120 करोड़ रुपये की कमाई होती है। टाइम्‍स नेटवर्क के असिस्‍टेंट अकाउंट्स डायरेक्‍टर अखिल महाजन ने न्‍यूजलॉन्‍ड्री को बताया कि न्‍यूजआवर से कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये तक भी पहुंचा है।

किस-किस कंपनी को लगा झटका 

रिपोर्ट के मुताबिक कई कंपनियों ने टाइम्‍स नाऊ से अगस्‍त 2017 तक के लिए करार रखा है। न्‍यूजआवर में 10 सेकंड के विज्ञापन स्‍लॉट की प्राइस 35 हजार रुपये है। यह बेस प्राइस है, इसमें शो के अनुसार बढ़ोत्‍तरी होती रहती है। कार कंपनी ह्यूंडई और एफएमसीजी उत्‍पाद बनाने वाली कंपनी पतंजलि का टाइम्‍स नाऊ से सालभर का अनुबंध है। बताया जा रहा है कि अरनब गोस्‍वामी नवंबर तक के लिए चैनल के साथ हैं, हालांकि उनका कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिसंबर तक है।

इसे भी पढ़िए :  बरखा दत्‍त ने अरनब गोस्‍वामी पूछा, क्‍या मोदी सरकार से डरते हो?

barc-rating-times

ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया(बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार उरी हमले के बाद अरनब गोस्‍वामी के शो का इम्‍प्रेशन राइवल चैनल सीएनएन-न्‍यूज 18 से तीन गुना ज्‍यादा था। (Photo Source: Newslaundry)

times-now-ad-rate

टाइम्‍स नाऊ की विज्ञापन रेट प्रति 10 सेकंड के स्‍लॉट के अनुसार। (Photo Source:Newslaundry)

मार्केटिंग टीम के अनुसार कई कंपनियां अब डिस्‍काउंट की मांग कर रही हैं। वहीं कुछेक कंपनियों ने डील रद्द करने को भी कहा है। ह्यूंडई ने अरनब के जाने के बाद चैनल को कोई विज्ञापन जारी नहीं करने का फैसला किया है। कुछ अन्‍य कंपनियों ने भी कहा है कि अरनब के जाने के बाद उनकी डील खत्‍म कर दी जाए। रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि का टाइम्‍स नाऊ से 12 करोड़ और ह्यूंडई का 11 करोड़ का अनुबंध है। गौरतलब है कि टाइम्‍स नाऊ को रेटिंग में ऊपर ले जाने का पूरा श्रेय अरनब गोस्‍वामी को ही जाता है। वर्तमान में टाइम्‍स नाऊ देश का नंबर वन अंग्रेजी न्‍यूज चैनल है। ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया(बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार उरी हमले के बाद अरनब गोस्‍वामी के शो का इम्‍प्रेशन राइवल चैनल सीएनएन-न्‍यूज 18 से तीन गुना ज्‍यादा था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर मल्टीप्लेक्स में अकेले बैठकर देखी फिल्म

(जनसत्ता के हवाले से प्रकाशित हुई खबर)

नीचे वीडियो में देखिए – अरनब गोस्वामी के टॉप-6 डिबेट्स