अरूणाचल में कांंग्रेस का संकट खत्म, पेमा खांडू बने नए मुख्यमंत्री

0

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में बागियों का संकट सुलझा लिया है। नबाम तुकी की जगह पेमा खांडू अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री बनाए गए। पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुना गया है। सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह रविवार या सोमवार को हो सकता है. वहीं, नबाम तुकी ने कहा है कि मैंने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। फ्लोर टेस्ट अब नहीं होगा।  वैसे कांग्रेस ने 60 सीट वाली अरुणाचल विधानसभा में 44 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव तीन तलाक और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर लड़ा जाए: अमित शाह

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरुणाचल में कलिखो पुल सरकार को बर्खास्त कर नबाम तुकी सरकार बहाल की गई थी। लेकन कांग्रेस ने नबाम तुकी को बदल कर पेमा खांडू को चुना है। राज्यपाल के कहने पर शनिवार दोपहर एक बजे कांग्रेस सरकार ने बहुमत साबित किया।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही