अर्नब की वजह से टूटेगा महागठबंधन, लालू पर होगी कार्रवाई, BJP के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश?

0

अर्नब गोस्वामी ने शनिवार (6 मई) को अपना चैनल लॉन्च कर दिया।  आप को बता दें कि  पहले ही दिन अर्नब ने लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप दिखाई। इसमें दो लोगों की आवाज आ रही है। दावा किया जा रहा है कि एक आवाज लालू प्रसाद यादव और दूसरी शाहबुद्दीन की है। ऑडियो में शाहबुद्दीन लालू प्रसाद यादव को सीवान के एसपी को हटाने की बात कर रहा है। ऑडियो में शाहबुद्दीन को ‘आपका एसपी खत्म है’ कहते सुना जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  जेडीयू की बैठक खत्म,तेजस्वी यादव पर लिया जाएगा चार दिन बाद फैसला

खबरो की माने तो लालू यादव को पता चल गया था कि अर्नब उनपर स्टोरी करने वाले हैं इसलिए लालू की तरफ से स्टोरी को रुकवाने के लिए उन्हें 37 से ज्यादा बार फोन किए गये थे। लेकिन अरनब ने नहीं उठाया। उन्होंने अपना एक पत्रकार को लालू के घर के बाहर खड़ा भी किया हुआ था लेकिन उनसे बात करने के लिए लालू की तरफ से कोई नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के लिए वृंदावन की विधवाओं ने बनाईं 1500 राखियां, देशवासियों को पीएम ने दी बधाई

ऑडियो में शाहबुद्दीन  ये कहते सुने गए है कि रामनवमी के दिन सीवान में पुलिस तैनात नहीं होनी चाहिए थी। इतना ही नहीं शाहबुद्दीन दंगे होने की बात कहकर लालू को चेतावनी देने की भी कोशिश करते है। शाहबुद्दीन लालू को बताते है कि सीवान के आसपास रामनवमी के दिन पत्थरबाजी और गोलियां चली हैं। लालू यादव पूरी बात सुन रहे होते हैं और अंत में ‘एसपी को फोन लगाते हैं’ कहकर फोन रख देते हैं। ऑडियो में पहले कोई और फोन उठाता है। जिससे शाहबुद्दीन कहते हैं कि उनको लालू से बात करनी है। फिर वह शख्स लालू को फोन देता है।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी के नये चैनल 'रिपब्लिक' में लगा है NDA सांसद राजीव चंद्रशेखर का पैसा

आप को बता दें कि इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है। बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को गठबंधन तोड़ने की चुनौती दी जा रही है। हालांकि, अभी नीतीश या लालू यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बीजेपी जोर शोर से विरोध कर रही हैं।