500-1000 रुपए बंद होने से फ्लिपकार्ट और अमे‍जन ने बंद की कैश ऑन डिलीवरी

0
500-1000

मोदी सरकार द्वारा 500-1000 के नोटों को प्रतिबंधित करने के फैसले से देशभर में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। इस फैसले का असर अब ऑनलाइन शौपिंग पर भी पड़ रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग कंप‍नियां फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्‍नैपडील ने कैश ऑन डिलीवरी (CoD) का विकल्‍प देना बंद कर दिया है। वहीं डोमिनोस पिज़्ज़ा

इसे भी पढ़िए :  प्रसार भारती में हस्तक्षेप करने की सरकार की कोई मंशा नहीं: नायडू

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात ऐलान किया था कि 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट गैरकानूनी हो जाएंगे। वहीं अब ऑनलाइन शौपिंग वैबसाईट अमे‍जन से कैश ऑन डिलीवरी विकल्‍प सेलेक्‍ट करने पर एक संदेश दिखाया जा रहा है, ‘हमने कैश ऑन डिलीवरी को स्‍थगित कर दिया है ताकि आपके पास जरूरी पेमेंट्स के लिए कैश बचा रहे।’

इसे भी पढ़िए :  हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त गिरे अरुण जेटली, सिर में चोट और बेहोशी के बाद लाया गया दिल्ली

साथ ही लोगों से अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल कर खरीदारी के लिए करने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  हड़ताल का कई सेवाओं पर दिखा असर, लेफ्ट शासित राज्य रहे ज्यादा प्रभावित

वहीं फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं लगाई है। मगर जब आप 1000 रुपए की सीमा से ऊपर जाते है तभी एक बैनर दिखाता है, जिसमें लिखा आता है, ‘इस ऑर्डर के लिए यह भुगतान विकल्‍प उपलब्‍ण नहीं है। कृपया कोई और भुगतान विकल्‍प चुनें।’