नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) और अल-कायदा ने अमेरिका के लिए काले दिन की शुरुआत बताया है। इसके साथ ही कुछ आतंकवादियों ने ट्रंप के हाथों अमेरिका का ‘अंत’ होने की भविष्यवाणी तक कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के विजेता घोषित होने के कुछ ही समय बाद पश्चिम एशिया के कुछ जिहादी संगठनों से जुड़े कई प्रमुख विचारकों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद की स्थिति की भविष्यवाणी की।
आईएस और अल-कायदा से जुड़ी कुछ सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रंप की सफलता को अमेरिका के लिए ‘बुरे दिन’ की शुरुआत बताया। इन साइट्स का कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान घरेलू अशांति के साथ ही नए विदेशी सैन्य अभियान होंगे, जो अमेरिका के सुपरपावर के तौर पर उसकी ताकत सोख लेंगे।
एक अन्य जिहादी मीडिया नेटवर्क के हवाले से कहा गया है, ‘प्रसन्न ता….ट्रंप के हाथों अमेरिका के आसन्नत अंत होने की खुशखबरी मिले।’ जिहादियों की वेबसाइट की निगरानी करने वाले एक निजी संगठन एसआईटीई इंटेलिजेंस समूह की ओर से मुहैया कराये गए एक लेख में कहा गया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत उनकी लापरवाह कार्रवाई से मुस्लिमों को दुश्मन बनाएगी।’ मालूम हो कि ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान मुस्लिमों के आव्रजन पर रोक और निगरानी की वकालत की है।