भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार दृढ़ता से प्रतिबद्ध: PM मोदी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से हटाए जाने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार(10 नवंबर) को कहा कि सरकार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

जापान की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे पीएम ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने और हर नागरिक तक पहुंचने वाले विकास के लिए अपने प्रयास को लेकर दृढ़ है।’’

इसे भी पढ़िए :  ममता के बाद अब राहुल गांधी की मीटिंग में भी लगे मोदी-मोदी के नारे

मोदी ने नवंबर की रात 500 और 1,000 रूपये के नोट को चलन से हटाने और 500 तथा 2,000 रुपये के नए नोट लाने पर पीएम ने कहा कि, ‘‘यह जानना बहुत सुखद है कि लोग पैसे निकालने और नोट बदलने में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सक्रियता से आगे आ रहे रहे हैं। इस तरह का उत्साह और व्यापक भलाई के लिए थोड़ी असुविधा बर्दाश्त करने का धैर्य बहुत सुखद है।’’

इसे भी पढ़िए :  'एलजी के जरिए दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं पीएम मोदी'