नोटबंदी बनी गले की फांस: बेहाल जनता, बैंकों का बुरा हाल, सरकार ने बुलाई RBI अधिकारियों की बैठक

0
सरकार की

देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद के हालात बेहद ही चिंताजनक हैं। बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एटीएम से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। इतना ही नहीं रुपयों की जद्दोजहद में तीन लोगों की मौत तक हो चुकी है। शनिवार को एटीएम खुलने का दूसरा दिन है लेकिन शुक्रवार को मची अफरातफरी के बाद आज शनिवार को भी एटीएम मशीनों पर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की एक पाकिस्तानी मुसलमान ने उड़ाई धज्जियां, जरूर देखें

सरकार के नोटबंदी के फैसले ने महज़ तीन दिन में देश की तस्वीर बदल कर रख दी। लोगों के काम-काज बंद हो गए। कारोबार ठप हो गए। दुकानों पर ताले लटक गए। नौकरियां छोड़ लोग बैंकों की लाइनों में लग गए। दफ्तरों में सन्नाटा छा गया। जिधर देखो उधर परेशानी ही परेशानी। शायद सरकार को भी अंदाजा नहीं था कि ये फैसला इतना बड़ा मोड़ ले लगा कि देश की तस्वीर ही बदल जाएगी। तीन दिन की जद्दोजहद से जूझ रही देश की जनता को देखकर आखिरकार सरकार की नींद तो खुली । सरकार ने आनन-फानन में आरबीआई अधिकारियों की बैठक बुला ली।

इसे भी पढ़िए :  दाग अच्छे हैं! योगी सरकार में कितने मंत्री हैं दागी? किसपर, क्या-क्या आपराधिक केस हैं दर्ज? पढ़ें पूरी तहकीकात

कैश की कमी होने के बाद लोगों को हो रही असहूलियत को आसान करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यानी आज रिजर्व बैंक के साथ बैठक बुलाई है। बाजार में नई करंसी तो उतार दी गई है लेकिन तेजी से इसका संचार न होने की वजह से लोगों को लेन-देन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सराकर और आरबीआई अधिकारी बैठक कर इसी परेशानी का हल निकालने की कोशिश करेंगे।