UP Elections: गठबंधन पर कांग्रेस का समाजवादी पर वार, समुद्र नालों में नहीं मिला करते

0
कांग्रेस

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा। संजय सिंह ने कहा, ‘कल यूपी के एक बड़े नेता ने कहा कि गठबंधन नहीं करेंगे किसी को विलय करना है तो कर ले। मुझे आश्चर्य है। क्योंकि नदियां समुद्र में मिलती हैं ना कि समुद्र नदियों में मिलता है। समुद्र-समुद्र होता है। अपनी धरा में चलता है और नदी-नाले, नदी-नाले होते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अली अनवर ने उठाए नीतीश के फैसले पर सवाल

जनसत्ता की खबर के अनुसार, संजय सिंह ने यह बात कांग्रेस के ‘दलित शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान’ कार्यक्रम के दौरान कहीं। आपको बता दे, संजय सिंह कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी भाजपा के लिए साबित होगा आत्मघाती कदम: सपा

वहीं कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन नहीं करेगी और 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पुनिया ने यह भी कहा कि दलित के लिए हुए उस कार्यक्रम में रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कोई रोल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' के रिपोर्ट में खुलासा, बीजेपी को मिला 705 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट चंदा