24 घंटे में बेच दिया एक लाख करोड़ सामान

0
24 घंटे में
जैक मा, अलीबाबा के चेयरमैन

बीजिंग, भाषा : दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने सिंगल्स डे सेल के दौरान महज 24 घंटे में 120.74 युआन यानी 17.6 अरब डॉलर का सामान बेच डाला है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 1,18000 करोड़ रुपये बैठती है। यह किसी एक कंपनी की ओर से एक दिन में की गई सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड है। अगर पिछले साल के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो चीन की इस कंपनी ने सिंगल्स डे सेल पर 93,858 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अलीबाबा के सीईओ झांग यांग ने कहा कि 2013 में सिंगल्स डे पर 24 घंटे में कंपनी ने 34,523 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इस साल एक घंटे में ही कमा लिए। सिंगल्स डे को दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेल बिक्री वाला दिन माना जाता है। अलीबाबा ने इसकी शुरुआत 11 नवंबर, 2009 में की थी। कंपनी हर साल इस तिथि को 24 घंटे के लिए सिंगल्स डे सेल का आयोजन करती है। अलीबाबा इस दिन कई सामान पर भारी-भरकम छूट देती है। तब से लेकर आज तक कंपनी ने हर साल कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए काफी आशावादी है Apple के CEO टिमकुक, कहा- यहां चीन जैसी है विशेषताएं