बीजेपी सरकार के नोटबंदी करने के कदम से जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही पत्थरबाजी पर लगाम लग गई हैं। नोटबंदी के बाद पिछले चार दिन से घाटी में शांति है। दरअसल घाटी में अशांति फैलाने के लिए जो पैसे सीमा पार से आते थे, उन पर नोटबंदी की वजह से लगाम लगी है। इसलिए पत्थरबाजी के लिए उपद्रवियों को पैसे नहीं मिल पा रहे। घाटी में हिंसा फैलाने के लिए काले धन और नकली नोटों का जो जखीरा सरहद पार से आता था वो अब बिखरता नजर आ रहा है।
वी़डियो में देखिए कश्मीर में अमन चैन दिख रहा हैं-