डोनाल्ड का ये फैसला सुनकर विरोधी भी करेंगे तारीफ

0
डोनाल्ड

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वो ना तो राष्ट्रपति को सालाना वेतन के रूप में मिलने वाली 4 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि लेंगे ना ही कोई छुट्टी लिया करेंगे, रविवार को प्रसारित किए गए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होने ये सारी बातें कहीं।

इसे भी पढ़िए :  नया सर्वेक्षण: ट्रंप ने दिया हिलेरी को मात

सितंबर माह में चुनाव प्रचार के दौरान जारी वीडियो में किए वादे को पूरा करने की पुष्टि करते हुए सीबीएस चैनल के कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं तनख्वाह नहीं लेने वाला… मैं यह नहीं लूंगा…” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, कानूनन मुझे कम से कम एक डॉलर वेतन लेना ही होगा, सो, मैं सालाना एक डॉलर लिया करूंगा…”

इसे भी पढ़िए :  एक इशारे पर तानाशाह किम जोंग का हो जाएगा काम तमाम, तैयार बैठे हैं सैनिक

वैसे, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं जाानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है।

ट्रंप ने आगे कहा, “हमारे पास बहुत काम है… बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं…” अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, “मैं यह करना चाहता हूं… हमें करों की दर घटानी है… हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे… मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है… इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियां करेंगे…”

इसे भी पढ़िए :  चीन के पार्क में इस साल हुआ 50 साइबेरियाई बाघ शावकों का जन्म