सावधान! ब्लैक मनी पर पीएम मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद.. अब बैंक लाकर्स पर गिरेगी गाज!

0
बैंक लाकर्स

ब्लैक मनी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अगली गाज गोल्ड पर गिर सकती है। और इसके लिए आपके बैंक लाकर्स की चैकिंग भी हो सकती है।  पिछले एक हफ्ते में सोने की रिकॉर्ड तोड़ खरीद-फरोख्त के चलते सरकार अब बैंक लाकर्स पर गाज गिराने की तैयारी में है। सरकार का ये एक्शन बैंक लाकर्स को सील किए जाने जैसा भी हो सकता है। इस एक्शन के तहत बैंक लाकर्स में रखी ज्वैलरी की मात्रा और कैश को लेकर कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि इसके लिए अभी पूरी प्लानिंग नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, सरकारी अधिकारियों से भी मारपीट

जिस तरह एक ही झटके में 500 और 1000 के नोट आधी रात एक ही झटके में बंद हुए, ठीक इसी तरह बैंक लाकर वालों पर भी अचानक शिकंजा कस सकता है। खबर है कि इस बारे में आयकर विभाग और ईडी अधिकारियों ने रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को भेजी भी है।

इसे भी पढ़िए :  चौथे चरण के चुनाव से पहले अमित शाह और राहुल-अखिलेश का रोड शो, जानें किसका रहा जलवा

पीएम मोदी के तेवर और बैंक लाकर पर गाज गिरने की खबरों ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है।बैंक लाकर रखने वालों को डर है कि कहीं सरकार अधिकारियों की मौजूदगी में लाकर खुलवाकर न देखे। इसी डर में लोग लाकरों में रखे जेवरात निकालने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अफगानी शरणार्थियों पर पाकिस्तान सख्त, 6 महीने की दी डेडलाइन

बैंक सूत्रों ने बताया कि पिछले दो तीन दिन में लाकर खुलवाने के लिए सैकड़ों लोग बैंक पहुंचे हैं। हालांकि इनका काम बन नहीं पाया है। नोट जमा करने और बदलने में ही बैंक का स्टाफ व्यस्त है। इसके चलते लाकर आपरेट नहीं हो पा रहे हैं।