आम आदमी की थाली में वापस आएगी दाल ! सरकार ने बनाई कमेटी

0

एक बार फिर से सरकार पर उठा सवाल दालों के दामों में आया उछाल। दाल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब सरकार ने दालों की मिनिमम सपॉर्ट प्राइस (एमएसपी) और बोनस की समीक्षा करने के लिए एक कमिटी बनाई है। दरअसल आए दिन दालों की महंगई देखते हुए सरकार का मानना है कि एमएसपी बढ़ाने जैसे उपायों से देश में दाल की खेती बढ़ेगी जिससे इसकी महंगाई को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। एमएसपी के ज़रिये राज्यों में दालों के उत्पादन व दालों की लॉन्ग टर्म पॉलिसी का खाका सरकार के सामने आजाएगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में योगी सरकार का भारी प्रशासनिक फेरबदल, 84 IAS और 54 IPS अफसरों के तबादले

वित्तीय मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में इंटर मिनिस्टीरियल मीटिंग के बाद ही कमिटी बनाने का फैसला हुआ। साथ ही इस मीटिंग में खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और अर्बन डिवेलपमेंट मंत्री एम वेंकैया नायडू भी शामिल हुए। हाँलाकी कमिटी से दो हफ्तों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि 2-3 महीनों में दाल की दामों में गिरावट हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल के ‘भूकंप’ वाले बयान पर मोदी ने कसा तंज, पढ़िए लोकसभा में उनके भाषण की 10 मुख्य बातें

इस साल दालों का उत्पादन 2 करोड़ टन रहने की उम्मीद है जो पिछले साल 1.7 करोड़ टन रही थी। कुछ समय पहले दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने एमएसपी में अच्छी बढ़ोतरी की थी, जिससे इस साल दाल का दाम बढ़ा है। हालांकि, देश को सालाना 2.5 करोड़ टन दाल की ज़रुरत है। इसलिए उत्पादन बढ़ने के बावजूद सरकार को इसका आयात करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में जल्द ही उत्पन्न हो सकता है आर्थिक संकट, सरकार ने खर्चों की कटौती पर जोर दिया

साथ ही केंद्र ने दालों की महंगाई कम करने के लिए इसका बफर स्टॉक 8 लाख टन से बढ़ाकर 20 लाख टन करने का भी फैसला किया है। अगर कमिटी सिफारिश करती हो तो दालों पर बोनस के तौर पर एक और इंसेंटिव मिल सकता है। अब तक सरकार ने 2016-17 में 1.19 लाख टन दाल खरीदा है। इसे राज्य सरकारों को 120 रुपये किलो के सब्सिडाइज्ड रेट पर ऑफर किया जा रहा है।