विजाग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 151) और चेतेश्वर पुजारा (119) के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 317 रन था और कप्तान कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन (1) क्रीज पर थे। मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान कोहली के नाम रहा जिन्होंने प्रारंभिक दो विकेट 22 रन के स्कोर पर गिरने के बाद टीम को संभाला और उस स्थान पर पहुंचाया जहां से वह इंग्लैंड पर दबाव बनाने के बारे में सोच सकती है। कोहली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 226 रन की साझेदारी की। कोहली ने अपनी 151 रन की पारी में अब तक 241 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके लगाए हैं।
इंग्लैंड के लिहाज से बात करें तो उसके लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी ही अच्छी खबर रही। चोट से वापसी करने के बाद पहला मैच खेल रहे एंडरसन ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से प्रभावित किया। पहले दिन गिरे चार विकेटों में से तीन उनके नाम रहे। इसमें आखिरी सत्र के अंतिम क्षणों में अजिंक्य रहाणे का विकेट शामिल है। एक अन्य विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम रहा। इंग्लैंड के स्पिनरों की तिकड़ी, मददगार माने जा रहे विशाखापटनम के विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों पर कोई खास असर नहीं डाल सकी।
































































