इस क्रिकेटर ने टी-20 में लगा दी डबल सेंचुरी, रचा इतिहास

0
टी-20
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच खेले गए मैच में दोनों टीम ने रनों के मामले एक बड़ा रिकार्ड कायम किया और 453 रन बनाए. लेकिन कामयाबी की कहानी वानखेड़े से मात्र 13 किलोमीटर दूर माटुंगा जिमखाना में भी दोहराई गई. यहां खेले गए एक स्कूल लीग टी-20 मुकाबले में 19 साल के क्रिकेटर रुद्र दांडे ने 67 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 330 रनों से हराया

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के द्वारा आयोजित आबिस रिजवी चैंपियंस ट्रॉफी सुपर-8 कॉलेज टी-20 टूर्नामेंट में रिजवी और पी डालमिया कॉलेज के बीच खेले गए मैच में रूद्र ने 21 चौके और 15 छक्कों के साथ यह रिकॉर्ड पारी खेली. रुद्र ने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ डाला. रुद्र ने अपना दूसरा सैकड़ा मात्र 28 गेंदों में ठोक दिया.रूद्र से पहले इसी साल फरवरी महीने मंो खेले गए एक टी-20 मैच में दिल्ली के मोहित अहलावत ने 322 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचा दी थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो फर्स्ट क्लास प्लेयर के तौर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के धानुका पाथिराणा के नाम है. धानुका ने साल 2007 में लंकाशायर के लिए खेलते हुए 72 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली थी.

इसे भी पढ़िए :  शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, BCCI को ‘लुभावना’ पद बताए जाने से थे आहत

अगले पेज पर पढ़िए – इंटरनेशनल टी-20 मैच में किसका है सबसे बड़ा स्कोर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse