टेनिस करियर में एक शानदार उपलब्धियों को होसिल कर लिएंडर पेस ने भले ही अपनी एक स्टार पहचान बनाई है, लेकिन बावजूद इसके विवादों ने हर बार उनको घेरा है। हालांकि पेस विवादों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। पेस ने कहा कि ये विवाद उनसे जलने वाले कुछ प्रतिद्वंद्वियो के झूठे प्रचार के अलावा और कुछ भी नहीं।
ओलिंपिक खेल हों, एशियाई खेल हों या फिर डेविस कप- पेस कई बार खुद को घिरा हुआ पाते हैं। लेकिन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता इस खिलाड़ी का कहना है कि वह इस बात से बेफिक्र हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवाने में व्यस्त है और इसे कोई नहीं बदल सकता।
स्पेन के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए डेविस कप मुकाबले के दौरान इंटरव्यू में पेस ने कहा कि करियर के इस हिस्से में मेरे प्रतिद्वंद्वी मुझसे काफी जलते हैं। वे शायद यह नहीं समझते कि 18 ग्रैंडस्लैम जीतने और 7 ओलिंपिक खेलने के लिए क्या करना पड़ता है। कुछ प्रतिस्पर्धियों को अगर आप 10 जन्म भी दें तो भी वह इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। वे लोग कड़ी मेहनत की जगह मुझे गिराना चाहते हैं। पेस ने कहा कि पर्दे के पीछे से गलत काम करके मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ताकि लोगों को लगे कि लिएंडर बुरा इनसान है। इमेज बनाने में पूरी जिंदगी लग जाती है लेकिन इसे खत्म करने में सिर्फ एक सेकंड लगता है।