विवादों पर बोले लिएंडर पेस, ‘भौंकने वालों से फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना बेस्ट करता हूं’

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

52620171

पेस ने कहा, ‘वह उन लोगों की चिंता नहीं करते जो उनके बारे में ‘भौंकते’ हैं और इसकी जगह वह टेनिस कोर्ट पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए। आप अपना खेल खेलते हैं, अपनी लेन में दौड़ते हैं, दूसरे की लेन में मत जाइए। मैंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है। यह आपकी कड़ी मेहनत का फल है।’ ‘आजकल सभी सुर्खियों में रहना चाहते हैं, हीरो बनना चाहते हैं। लोग भौंकेंगे, उन्हें भौंकने दीजिए, वे खुद ही खराब लगेंगे। मैं अपनी दौड़ दौडूंगा। जब तक कोई जूनियर यह नहीं कह देता कि मैं हमेशा तुम्हें हरा रहा हूं, जब तब मैं ग्रैंडस्लैम जीतता रहूंगा। मैं खेलता रहूंगा। मुझे यह कमाना पड़ा है और अन्य को भी ऐसा ही करना होगा।’

इसे भी पढ़िए :  गुहा ने बीसीसीआई पर उठाए सवाल, धोनी द्रविड़ गावस्कर पर साधा निशाना

पेस को अपने निजी जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वह हाल में अपनी बेटी की कस्टडी को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे और उनके रिश्ते टूटने के मामले भी मीडिया की सुर्खियां बने।

इसे भी पढ़िए :  नोवाक जोकोविच की निगाहें चौथे विम्बलडन खिताब पर

लिएंडर पेस के दिल की बात पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, NEXT बटन पर क्लिक करें

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse