बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के मामले पर जहां एक तरफ पीएम मोदी की तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ सही ढंग से इस फैसले को मैनेज नहीं कर पाने के कारण देशभर में जो कुव्यवस्था हुई है उसके लिए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा, कहा फैसला जितना अच्छा उतनी ही लोगों को दिक्कत हो रही है।
बीजेपी सांसद ने लगातार छह ट्वीट कर नोटबंदी के मामले को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैं अपने तेज-तर्रार हीरो प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं। कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। कालेधन पर अंकुश के लिए उन्होंने जो कदम उठाया है वह साहसिक और समय पर लिया गया कदम है।
I maintain that our dashing action hero PM took the right decision at the right time. It’s a bold, wise, timely move to curb black money.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 18, 2016