केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को वामपंथियों पर निशाना साधा। किरण रिजिजू से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे, लेकिन उन्होंने गुरमेहर कौर से संबंधित किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उस बच्ची को परेशान मत कीजिए। उसे जो धमकियां मिल रही हैं, वह सही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने वापपंथियों पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं और अब यूनिवर्सिटी कॉलेज में जाकर बच्चों को गुमराह कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
रिजिजू ने कहा, ‘मेरा वामपंथियों से कहना है कि जब भी कोई हमारा जवान शहीद होता है तो आप लोग जश्न मनाते हैं। जब साल 1962 में भारत और चीन की लड़ाई हुई थी, तब भी आपने चीन का साथ दिया था। आज भी हमारा कोई जवान आतंकियों के साथ लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो जाता है तो आप जश्न मनाते हैं। आप लोग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जाकर लोगों और हमारे बच्चों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, यह ठीक नहीं है।’साथ ही उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एक परिवार तक सीमित है। उनकी कोई विचारधारा नहीं है, इसलिए वे लोग चुप बैठे हैं। यह राष्ट्रवादी और गैर-राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले लोगों के बीच की वैचारिक लड़ाई है। देश इसका निर्णय करेगा कि देश किस दिशा में जाएगा और भारत को कैसे मजबूत करना है यह देशवासी तय करेंगे।’
अगले पेज पर पढ़िए- गुरमेहर के बारे में रिजिजू ने क्या कहा