गुड़गांव : फर्जी शस्त्र लाइसेंस के मास्टर माइंड मनीष भारद्वाज की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी नौकरानी के घर से भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मनीष ने ही यह हथियार अपनी घरेलू सेविका के घर में छिपा के रखा हुआ था। हालांकि, नौकरानी को इन हथियारों के बारे में पता नहीं था। सोमवार को बरामद हुए जखीरे में विदेशी हथियारों के साथ हजारों की संख्या में कारतूस शामिल हैं। पुलिस को इस मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। हालांकि, पुलिस द्वारा विस्तार से जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीं कुछ बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी इस मामले में गुप्त रुप से जांच शुरू कर दी गई है। संभावना है कि जल्द ही उनके नाम भी सामने आ जाएंगे।
पुलिस ने गुरुग्राम गांव के रहने वाले मनीष भारद्वाज को शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे दस दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने भारी मात्र में हथियार पड़ोस में रहने वाली अपनी नौकरानी के घर पर छिपाकर रखा है।
अगले पेज पर पढ़िए- घर के मिले कितने हथियार