मथुरा : समाजवादी पार्टी के खेवनहार आजम खान अब कम से कम मथुरा जाकर ये नहीं कहेंगे कि ‘पीएम हमें बनाओं’। और कम से से कम महिलाओं के सामने तो नहीं ही कहेंगे। यूपी के मथुरा में सभा को संबोधित करने गए सूबे के नगर विकास मंत्री आज़म खान को अपने मुंह की उस समय खानी पड़ गयी, जब कुछ महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तो आज़म खान किसी तरह अपना भाषण निपटा कर आनन- फानन में मौके से भाग निकल।.दरअसल मथुरा के गोबर्धन पुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी के कद्दावर नेता आज़म खान को मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया गया था। बताया जाता है कि जैसे ही सभा को संबोधित करते हुए आज़म खान ने कहा कि एक बार वह अगर देश के प्रधानमंत्री बन गए तो पूरे देश का कायाकल्प करने में उन्हें जरा सी भी दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने जनता से इलेक्ट्रानिक मीडिया से बचने का भी आह्वाहन किया।
सूत्रों के मुताबिक आज़म के यह बोलते ही वहां मौजूद महिलाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जाता है कि आज़म के भाषण से नाराज उत्तेजित महिलाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला महिलाओं से जुड़ा होने के कारण किसी तरह यूपी सरकार के मंत्री आज़म खान को मौके से अपनी सभा आनन-फानन में निपटा कर मौके से भागना पड़ा।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या बोलने गए थे और क्या बोल बैठे