जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। शरद ने कहा है कि इस फैसले से बिहार में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा है कि नीतीश ने बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए जल्दबाजी में फैसला लिया है। शरद ने यह भी कहा है कि नीतीश ने गठबंधन तोड़ने व बीजेपी के साथ सरकार बनाने में जल्दबाजी दिखाई है।