पिता की दरिंदगी, बच्चों को बेरहमी से पीटने के बाद दांतो से काटा

0
दिल्ली
जहाँ एक तरफ बाप अपने बच्चों को अच्छी सुविधा देकर पालते है वही दूसरी और एक बाप ऐसा भी है जो अपने बच्चों पर रोज जुल्म ढाते हैं। उनके साथ हैवानियत करते है। बच्चों को बाप के साथ रहना सुरक्षित लगता है। लेकिन इस मामले में कहानी पूरी तरह से उल्टी है। घटना देहरादून की है जहां के एक परिवार के बच्चों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि हमें दरिंदे पिता से बचा लो। वह हमें रोजाना मारते-पीटते हैं। इतना ही नहीं दांतों से काटते भी हैं। काश, हमारी मां जिंदा होती तो शायद ऐसा न होता। अब आप ही हमें बचा सकते हैं। वरना हम मर जाएंगे। यह बोल गुमानीवाला के दो मासूम बच्चों के है।  यह बच्चे अपने पिता द्वारा रोजाना मारपीट की घटना से तंग आ चुके थे। वहीं, पुलिस ने उचित कार्रवाई के लिए मामला परिवार न्यायालय में ले जाने की सलाह दी है। शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रुषाफार्म, गुमानीवाला निवासी आए दिन अपनी 13 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटे को बेवजह मारता-पीटता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार को दरिंदगी की हद ही पार कर दी। पीटने के बाद उसने बच्चों को दांतों से काटा भी। बच्चों ने बताया कि बचपन में बीमारी के चलते उनकी मां का निधन हो गया था। रिश्तेदारों का भी घर आना-जाना नहीं है। आगे बच्चों ने कहा कि पिता की बस अड्डे में दुकान है। इस दौरान जब पड़ोसियो मेंस इस मामले को लेकर आक्रोश भर गया तो पिंकी गुसाईं, मनीषा पंवार, दिल देवी, देवेंद्र बेलवाल, उत्तम सिंह को लेकर पुलिस के पास गए और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मामला परिवार कोर्ट में ले जाने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  'SUPER DANCER' का ये वीडियो देखकर आप भी रो पड़ेंगे