रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी MLA के बीच ‘शक्तिमान’ की मौत को लेकर एयरपोर्ट पर हुई लड़ाई

0
दिल्ली
रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी विधायक के बीच एयरपोर्ट पर शक्तिमान घोड़े की मौत पर जोरदार बहस हुई है। सूत्रो से पता चला की वाड्रा अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए देहरादून गए थे, जबकि गणेश जोशी किसी बीजेपी सांसद को रिसीव करने के लिए पहले से एयरपोर्ट पर मौजूद थे। रॉबर्ट वाड्रा को देखकर गणेश जोशी उन्हें फूल देने पहुंचे। वाड्रा के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि ये वही गणेश जोशी हैं, जिन पर शक्तिमान घोड़े को घायल करने का आरोप है। यही सुनकर वाड्रा ने गणेश जोशी से फूल लेने से इंकार कर दिया और कहा कि वे शक्तिमान की जान लेने वाले से फूल नहीं ले सकते।
इसी बात पर गणेश जोशी भड़क गए और अपने समर्थकों के साथ शोर-शराब और नारेबाजी करने लगे। इस पर वाड्रा ने कहा बेजुबान शक्तिमान घोड़ा तो बेचारा बोल नहीं सका लेकिन मैं तो सच बोलूंगा। इसी बात पर हंगामा बढ़ गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गणेश जोशी और उसके समर्थकों को एयरपोर्ट के बाहर किया। तब कहीं जाकर वाड्रा अपने बेटे से मिलने के लिए रवाना हो पाए।
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सूत्रों ने कहा कि इस मामले में उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने सब कुछ सुर्खियां बटोरने के लिए किया।

इसे भी पढ़िए :  मान गए मुलायम, बेटे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार लेकिन यह है पेंच !