शहीद के पिता ने दिया गुरमेहर को जवाब, कहा ‘मेरे बेटे को जंग ने नहीं पाकिस्तान ने मारा है’

0
शहीद

दिल्लीे यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के ABVP के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए गए कैंपेन को लेकर उठे विवाद पर कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। कौर ने आरोप लगाया था कि अपने फेसबुक कैंपेन के बाद उन्हें बलात्कार की धमकी मिली थी। कैप्टन के पिता एनएन कालिया ने मंगलवार को कहा कि महिला का सम्मांन और आबरू सबसे ऊपर है, उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।  कालिया ने कहा, ”महिला का सम्मांन, चाहे वह किसी भी जाति, नस्ल या धर्म की हो, सबसे अहम है और गुरमेहर कौर ने रेप की कोशिश की धमकियां मिलने का आरोप लगाया है। जो भी ऐसा दुस्साहसिक अपराध करने की कोशिश करता है, उसे कानून के हिसाब से सजा दी जानी चाहिए।” हालांकि कैप्टन कालिया के पिता ने गुरमेहर कौर के बयान कि ‘पाकिस्तामन के उनके पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ से असहमति जताई।

इसे भी पढ़िए :  वकीलों पर भड़के चीफ जस्टिस, बोले- कोर्ट है या मछली बाजार, चुप हो जाओ वरना बाहर निकाल दूंगा

गुरमेहर के बयान पर कालिया ने कहा, ”यह कहना भारत के लिए उनके पिता और अन्य शहीदों द्वारा किए गए त्याग का अपमान होगा कि उन्हें पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मारा। और मैं उनके (गुरमेहर) इस बयान से पूरी तरह असहमत हूं।” गुरमेहर कौर ने मंगलवार को खुद को ‘डीयू बचाओ’ आंदोलन से खुद को अलग कर लिया और कहा है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैं अभियान से अलग हो रही हूं। आप सभी को बधाई। मुझे अकेला छोड़ दो। मैंने वही कहा जो कहना चाहिए था। मैं काफी कुछ सह चुकी हूं। 20 साल की उम्र में इससे ज्यादा सहने की ताकत नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  तय मात्रा से दोगुना नमक खाते हैं भारतीय, हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

विरोधियों को जवाब देते हुए गुरमेहर कौर ने ट्विटर पर मंगलवार को लिखा, ”जो लोग भी मेरी बहादुरी और साहस को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन्हें बता दूं कि मैने जरूरत से ज्यादा बहादुरी दिखाई। लेकिन एक बात तो पक्की है, अगली बार हिंसा और धमकियों के खिलाफ बोलने से पहले हम दो बार सोचेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी ने टाइम्स नाऊ से दिया इस्तीफा! लॉन्च कर सकते हैं खुद का चैनल