नोटबंदी पर बाबा रामदेव की चुटकी- बीजेपी के कई नेता कुंवारे, इसलिए शादी का सीजन भूल गई मोदी सरकार

0
शादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्र सरकार के नोटबंदी की घोषणा करते ही शादी वाले घरों को काफी दिक्कतें हुई हैं। इसीलिए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने बीते गुरुवार को उन परिवारों के लिए बैंक से एक बार में ढाई लाख रुपये निकालने की सीमा तय की थी जिन घरों में शादियां होनी हैं।

वहीं इस फैसले पर चुटकी लेते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि बीजेपी में कई नेता कुंवारे हैं और शायद इसी वजह से वे भूल गए थे कि देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। एनडीटीवी न्यूज चैनल के एक टॉक शो में बाबा रामदेव ने यह बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  बापू की तस्वीरों को लेकर केंद्र ने जारी किया यह आदेश

बाबा रामदेव ने आगे मजाक के लहजे में कहा कि सरकार के इस फैसले की एक अच्छी बात यह है कि लोग अब दहेज का लेनदेन नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार के 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बैन कर 2000 और 500 रुपये के नए नोट लाने की घोषणा के बाद शादी वाले घरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव: 5 अगस्त को होगा मतदान, 4 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना

कई बीजेपी नेताओं के कुंवारे होने की बात पर चुटकी लेते हुए बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि सरकार ने अगर यह फैसला 15 दिन या 1 महीने बाद लिया होता तो लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती। नोटबंदी के फैसले से शादी वाले घरों को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ी हैं।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी के सबसे 'छोटे' नेता ने अखिलेश को PM बनाने के लिए की सबसे कठिन तपस्या...जरूर पढ़ें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse