PM मोदी के मुरीद हुए अन्ना हजारे, नोटबंदी को बताया क्रांतिकारी कदम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोट को अमान्य किए जाने के फैसले को साहसिक और क्रांतिकारी कदम बताते हुए केंद्र सरकार की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि इस क्रांतिकारी कदम से बड़े पैमाने पर कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकियों की फंडिंग पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने की हिम्मत नहीं की थी। मोदी सरकार ने दूरगामी फैसला किया है और इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्री को भी नहीं बख्शे बिल्डर्स, राज्यवर्धन राठौर को दिया जर्जर फ्लैट

उन्होंने कहा कि अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया में लगने वाले कालेधन को खत्म करने का बीड़ा उठाना चाहिए। अन्ना ने आरोप लगाया कि लगभग सभी पार्टियां चुनावों के लिए कैश में दान लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर भड़की ममता बनर्जी, नोटबंदी को बताया ‘काला फैसला’

उन्होंने कहा कि लेकिन दानदाताओं को 20 हजार रुपये से कम की रसीद दी जाती है, जिससे वे इनकम टैक्स और आरटीआई के रडार में नहीं आएं। अन्ना ने कहा कि अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया को साफ-सुथरी बनाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  कालेधन पर लगाम लगाने के लिए भारत ने किया स्विट्जरलैंड से समझौता, क्या भारत वापस ला पाएगा कालाधन?