नोटबंदी पर केंद्र और बीजेपी को घेरेंगे केजरीवाल, कर चुके है ये प्लेनिंग

0
केजरीवाल

नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इस रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल देशभर में कई जनसभाएं कर सकते हैं।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि योजना के तहत दिल्ली समेत पूरे देश में केजरीवाल की 90 से ज्यादा जनसभाएं आयोजित की जा सकती हैं। कहा जा रहा है इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से मेरठ से हो सकती है। इन जनसभाओं के जरिए नोटबंदी के फैसले पर केंद्र और बीजेपी को घेरा जाएगा और जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि केंद्र के फैसले से आम लोग कितनी मुश्किल में हैं।

इसे भी पढ़िए :  1984 के सिख दंगों की जांच में जुटी एसआईटी, 186 मामलों की करेगी जांच

गौरतलब है कि बुधवार को केजरीवाल ने ही आजादपुर मंडी में बड़ी रैली की थी और केंद्र सरकार को नोटबंदी के फैसले को वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था। इतना ही नहीं शुक्रवार को भी उन्‍होंने इस मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! आपके खाते पर है सरकार की नजर, देना होगा पाई-पाई का हिसाब

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार असंवेदनशील बन चुकी है। उन्‍होंने लिखा, ‘मैं बहुत दुखी हूं कि वित्तमंत्री ने नोटबंदी की समीक्षा करने और उसकी वापसी पर विचार करने से सीधे मना कर दिया। लोगों से मोदी सरकार का संपर्क टूट गया है और वह बहुत असंवेदनशील बन गई है।’

इसे भी पढ़िए :  मोहल्ला क्लिनिक को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच फिर शुरू हुई जंग