‘जब फैसला सुना तो सही लगा, लेकिन जब विनाश देखा तो घबरा गया’ : शरद पवार

0
शरद पवार
फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ निर्णायक जंग का एलान करते हुए 500 और एक हजार रुपये के नोट के बंद की घोषणा की थी। नोटबंदी के इस फैसले की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी सराहना की थी लेकिन अब वह मोदी सरकार के फैसले को कोस रहे है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा बजट में कटौती पर संसदीय समिति ने लगाई सरकार को फटकार, बजट से वायुसेना भी नाखुश

नोटबंदी पर शरद पवार ने कहा, ‘अगर देश में इस तरह की स्थिति जारी रही, तो आम लोगों का जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के फैसले के चलते देश आर्थिक आपातकाल की गिरफ्त में है।

इसे भी पढ़िए :  उपचुनाव: दिल्ली के बवाना में AAP की बड़ी जीत

एक रैली के दौरान पवार ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार लोगों को परेशान कर रही है। लेकिन लोग इसका जवाब उनकी पार्टी के खिलाफ मतदान करके देंगे।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव ने हरिद्वार में किया मतदान लेकिन नहीं दिखे बीजेपी का साथ! बाबा के बयान से बीजेपी हैरान