पाकिस्तान जनरल राहील शरीफ 29 नवंबर को हो जाएंगे रिटायर

0
जनरल राहील
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए 29 नवंबर को अपने पद से रिटायर होने जा रहे हैं। जनरल राहील शरीफ ने रिटायर होने से पहले सेना की अलग-अलग यूनिटों में फेयरवेल विजिट के लिए जाना शुरू कर दिया है।

पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने सोमवार को लाहौर से फेयरवेल विजिट की शुरुआत की है। बाजवा के मुताबिक जनरल राहिल ने लाहौर गैरिसन में बड़ी संख्या में मौजूद सैनिकों और रेंजर्स को संबोधित किया। जनरल राहिल ने कहा, ‘शांति और स्थिरता को साथ हासिल करना साधारण काम नहीं था। हमारे बलिदानों और संयुक्त राष्ट्रीय संकल्प ने देश के सामने पेश आई सभी चुनौतियों का सामना करने में मदद की.’ 60 वर्षीय जनरल राहिल की ओर से इस महीने के अंत में अगले सेना प्रमुख को चार्ज दिए जाने संभावित है। शुक्रवार को जनरल राहिल लाहौर में गर्वमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी का दौरा किया। जनरल राहिल ने कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की थी। इस मौके पर जनरल राहिल ने छात्रों और टीचर्स के साथ मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  साबरी ब्रदर्स के अमजद साबरी की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास देश का अगला सेना प्रमुख चुनने के लिए 4 विकल्प हैं। 1. चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात, 2. मुल्तान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम, 3. बहावलपुर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामडे, 4. इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड इवेल्यूशन लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा ताजा घटनाक्रम से पहले सरकारी सूत्रों ने बताया था कि लेफ्टिनेंट जनरल नदीम और लेफ्टिनेंट जनरल बाजवा को सेना प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। एक और सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री ने नया सेना प्रमुख चुनने के मामले में जनरल राहिल के साथ विचार विमर्श पूरा कर लिया है। अब इस हफ्ते वो अहमद या बाजवा में से एक को चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में हिन्दू पुजारी की सरेआम हत्या, आखिर क्यों?

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse