सोनिया गांधी के साथ राजदीप का शो बना मज़ाक, सास-बहू का शो बताकर ट्विटर पर उड़ रही खिल्लीयां

0
सोनिया गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

काफी लंबे समय के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चैनल पर इंटरव्यू दिया। 9 साल बाद ये पहला मौका था जब सोनिया ने किसी चैनल को इंटरव्यू दिया हो। उनका ये इंटरव्यू इंडिया टुड़े पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई द्वारा लिया गया। इंटरव्यू टेलिकास्ट होने के बाद ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। उसके साथ ही सोनिया भी ट्रेंड करने लगी। लेकिन राजदीप सरदेसाई को कैफ हद तक ऐसी ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। जैसे पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने पर अरनब गोस्वामी को होना पड़ा था। ट्विटर यूजर्स का मानना था कि इंटरव्यू के दौरान सोनिया से काफी आसान पूछे गए। और इंटरव्यू को लेकर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए। हालांकि इंटरव्यू के दौरान सोनिया के जवाबों के लिए उनकी वाहवाही भी हुई।

सोनिया ने इस दौरान इन्दिरा गांधी, उनकी हत्या, राजीव गांधी और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर बात की। और जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी का स्टाइल इन्दिरा गांधी से नहीं मिलता है तो उनका जवाब था ‘बिकुल नहीं’। इन्दिरा गांधी में आम आदमी के लिए सहानुभूति थी। लेकिन आजकल के नेताओं में ऐसा नहीं है। उन्होने बाते कि वो कभी राजनीति में आना ही नहीं चाहती थी। राजनीति में परिवारवाद के सवाल पर कहा कि यदि डॉक्‍टर का बेटा डॉक्‍टर हो सकता है तो राजनेता का बेटा राजनेता क्‍यों नहीं। जनता इनका चुनाव करती हैं। उन्‍होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी के चलते राजनीति में हैं। वह राजीव गांधी के राजनीति में आने के खिलाफ थी। राजीव पायलेट बनकर खुश थे।

खबर का बाकी अंश पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  भारत लौटी उजमा, पाकिस्तान में बंदूक की नोंक पर जबरन कराई गई थी शादी