व्हाइट हाउस में नहीं रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटा बेरोन, पढ़िए क्यों

0
ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार 20 जनवरी, 2017 को संभालेंगे। उस समारोह में पत्नी मेलानिया और बेटा बेरोन मौजूद तो रहेंगे लेकिन वे ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में नहीं रहेंगे। पता चला है कि केवल डोनाल्‍ड ही व्‍हाइट हाउस जाएंगे।

दरअसल मेलेनिया और उनका बेटा बेरोन ट्रंप, डोनाल्‍ड के साथ जनवरी में व्‍हाइट हाउस में शिफ्ट नही होंगे। इसका कारण है बेरोन ट्रंप की पढ़ाई। ये जानकारी व्हाइट हाउस प्रशासन के लिए ट्रंप की तरफ से नियुक्त कम्युनिकेशन डायरेक्टर जैसन मिलर ने दी है। ट्रंप परिवार की तरफ से यह बयान तब आया है जबकि अमेरिकी मीडिया में इस बाबत कयास लगने शुरू हो गए थे। मेलानिया और बैरन के न्यूयॉर्क स्थित लक्जरी पेंटहाउस छोड़ने पर शुरू से सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, अगर उत्तर कोरिया ने हमला किया तो अमेरिका को बचाने के लिए ट्रंप के पास होंगे सिर्फ़ 10 मिनट

बेरोन की पढ़ाई अपर वेस्ट साइड प्राइवेट स्कूल में चल रही है। उसकी सालाना ट्यूशन फीस 40 हजार डॉलर (करीब 28 लाख रुपए) है। सूत्रों के अनुसार मेलानिया अपने बेटे बैरन से बहुत ज्यादा लगाव रखती हैं, इसलिए वह उसके साथ ही रहना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगली बहस से पहले ट्रंप ने हिलेरी को दी ड्रग टेस्ट की चुनौती  

ट्रम्प की ट्रांजीशन टीम से जुड़े एक सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया, ”मेलानिया, बैरन के बेहद करीब हैं और प्रचार अभियान के दौरान वे और करीब आए हैं।” सूत्र ने बताया, ”प्रचार अभियान बैरन के लिए बहुत कठिन रहा है और वह वाकई में उम्मीद करती हैं कि बैरन को कम से कम दिक्कत हो।”

इसे भी पढ़िए :  जब बच्ची ने ट्रंप से पूछा, क्या आप कभी 24 घंटे तक भूखे-प्यासे रहे हैं?

white-house-1