शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पिछले दिनों देश में पाक एक्टर्स के बैन को लेकर खूब चर्चा में रहीं। इसी कड़ी में शाहरुख की इस आने वाली फिल्म का जमकर विरोध भी हुआ। लेकिन बाद में खबरें आईं कि ‘रईस’ से माहिरा को रिप्लेस नहीं किया गया है। हाल ही में पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान माहिरा खान ने बताया कि जैसे ही उनकी मां को पता चला कि वह शाहरुख के साथ काम करने जा रही हैं तो उनकी मां फूट फूट कर रोने लगीं।
महिरा ने बताया कि कई दिनों तक उनकी मां इस बात को पचा नहीं पाई थीं कि उन्हें सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
माहिरा ने बताया कि किस तरह उनकी मां खुशी से रो पड़ी थीं, जब उन्हें बेटी के शाहरुख खान के साथ काम करने की खबर मिली थी। जब महिरा ने उनको बताया कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म करने जा रही हैं तो उनकी मां को जैसे विश्वास ही नहीं हुआ और वह बोलीं, ‘तुम झूठ बोल रही हो’। फिर माहिरा ने उन्हें कहा, ‘नहीं मां मैं सच में शाहरुख के साथ फिल्म ‘रईस’ में काम कर रही हूं। यह सुनते ही माहिरा की मां फूट फूट कर रोने लगीं।
हर बार जब भी माहिरा अपनी मां को बताती थी कि उन्हें सच में शाहरुख के अपोजिट रोल मिला है, उनकी मां जोर से रोने लगती और कहती तुम झूठ बोल रही हो।
@TheMahiraKhan narrates to an excited audience at #fif16 what her mother’s reaction was when she told her she’d signed a film opposite #srk: pic.twitter.com/WMjbPAg9ME
— Usman Ghafoor (@usmanghafoor) November 20, 2016
शाहरुख और माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होने जा रही है।