उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, 1 सीट पर सिमट गई कांग्रेस

0
उपचुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद बीजेपी और पीएम मोदी को जनता ने कितना पसंद किया, इसका असर आज देखने को मिल गया। आज उपचुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी का पहला टेस्ट रिजल्ट बढ़िया हुआ बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली और आज दूध का दूध और पानी का पानी ही गया।

देश के छह राज्यों पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद हो रहे इस उपचुनाव को अहम माना जा रहा है और इसे नोटबंदी के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी ने मांगा मंत्रियों से यात्राओं का ब्यौरा, पूछा- नोटबंदी में क्या किया, आज ही देना होगा जवाब

देखा जाए तो बीजेपी तीन राज्यों असम, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीट वापस हासिल करने की मशक्कत में जुटी हुई थी। क्योंकि इन राज्यों में नोटबंदी पर काफी हो हल्ला भी हुआ है। वहीं स्थानीय मुद्दों के उप चुनाव में छाए रहने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। मतदाताओं का मिजाज स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही बनता बिगड़ता है। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद ये पहली अग्नि परीक्षा है जिसमें उन्हें जनता की प्रतिक्रिया मिलेगी। जहां पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और तमलुक में तृणमूल कांग्रेस अपनी सीट बचाने की लड़ाई लड़ रही है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी आदिवासी सीट को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है। अरुणाचल प्रदेश में कलिखो पुल की पत्नी दसांगलु पुल बीजेपी की सीट बचाने के लिए मैदान में हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर एक्शन में सरकार, हर दो घंटे में गृह मंत्रालय ले रहा है हालात का जायजा

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse