ममता की केंद्र को ललकार, देश के लोगों पर यकीन नहीं तो पूरी दुनिया से पूछो, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

0
ममता

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष का विरोध जारी है। बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही है। ममता बनर्जी को जेडीयू और सपा का साथ मिला।

इस दौरान ममता ने कहा, ‘हिम्मत है तो इसी समय इलेक्शन करवाइए, देखते हैं कौन जनता आपको वोट देती है। मोदीजी आपने 8 तरीख को 8 बजे देश का 12 बजा दिया।’ जंतर मंतर पर ममता ने कहा, मोदी जी ने अच्छे दिन के लिए पहले वोट लिया, फिर जनता का नोट लूट लिया। देश के लोगों पर यकीन नहीं है तो पूरी दुनिया से पूछ लो, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, गरीब, दुकानदार, किसान सबसे पूछ लो। ममता ने ललकारते हुए आगे कहा, ‘स्विज बैंक में जिसका रुपया है, क्या एक भी रुपया आप लाए स्विज बैंक से। किसका लूटा पैसा, किसान का लूटा, आम जनता, नौजवान को लूटा, महिलाओं को परेशान किया।’

इसे भी पढ़िए :  प्रणब दा ने शेयर किया पीएम मोदी का खत, कहा- दिल को छू गया

ममता ने मोदी पर तीखे वार करती हुए बोली, पॉवर में रहने से आंखें और कान बंद हो जाते हैं। इतनी बड़ी अकड़ है इनमें। यह सरकार विश्वास खो चुकी है और अगर विश्वास चला जाता है तो सबकुछ चला जाता है। इतना दंभ क्यों है कि आप जनता से अपने फैसले के लिए माफी नहीं मांग सकते हैं। सबको बोल रहे हैं ममता की पार्टी को परेशान करो, ममता को परेशान करो। हमें जेल में डाल दो जीवन भर संघर्ष किया है। हम कुछ दिन जेल में रह लेंगे। ये सरकार सामंतवादी प्रथा लाई है, जहां गरीबों का पैसा छीन लिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  नए साल से पहले के अपने संबोधन में पीएम मोदी करेंगे ये 5 बड़े ऐलान!