नोटबंदी को लेकर जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच मतभेद, बहू ने की तारीफ, सास ने किया विरोध

0
ऐश्वर्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और हजार के नोट बंद के फैसले को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसका समर्थन किया था। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी नोटबंदी के इस फैसले का ट्वीट कर स्वागत किया था। दूसरी और उनकी पत्नी समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन नोटबंदी का विरोध कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता की केंद्र को ललकार, देश के लोगों पर यकीन नहीं तो पूरी दुनिया से पूछो, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

jaya-bachchan3

नोटबंदी के खिलाफ धरने में मंच पर जया की मौजूदगी ने उनका रूख साफ कर दिया कि नोटबंदी पर उनकी राय परिवार के बाकी लोगों के नज़रिए से अलग है। बता दें, जया बच्चन को छोड़कर बाकी बच्चन परिवार नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर चुका है।jaya-bachchan2

इसे भी पढ़िए :  टल गया बड़ा हादसा, मुंबई एयरपोर्ट पर टकराए दो विमानों के विंग