अब ओला कैब में करें ऑनलाइन शॉपिंग और बजाएं अपने पसंदीदा गाने

0
ओला कैब

ओला कैब अपने कस्टमर के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है। इस सुविधा के अनुसार अब आप ओला में ट्रैवल करते वक़्त अपनी पसंद का गाना बाजा सकते हैं और तो और ऑनलाइन शॉपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। ओला कैब में एएनआई टेक्नालजी प्राइवेट लिमिटेड टेबलेट्स लगाने जा रही है। जिसकी मदद से इन सब सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  GSTN पर स्वामी के लेटर पर कार्रवाई का ब्योरा देने से PMO का इनकार

हिंदुस्तान लाईव के अनुसार जिससे आप अपनी पंसद का गाना सुन सकते है या फिर मूवी देख सकते हैं। यहां तक की अपनी सुविधा के मुताबिक एसी का तापमान भी एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने ओला प्ले नाम से ये सुविधा लॉन्च की है। ऐसा करने के लिए ऐपल म्यूजिक, सोनी लिव या अन्य प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। शुरू में एंटरटेनमेंट, शॉपिंग और टूरिजम ऐप्स को ओला प्ले में फीचर किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सोने की चमक फीकी पड़ी, 30000 से नीचे आए दाम

ये सुविधा फिलहाल ओला प्राइम में मिलेगी लेकिन जल्द ही ये सुविधा ओला की सभी गाड़ियों में मिलेगी। ओला की देश भर में लगभग 5 लाख से अधिक गाड़िया सड़कों पर हैं। कंपनी के मुताबिक इस सुविधा को गाड़ी में फिट करने में 20 से 30 हजार रुपए का खर्चा आएगा।

इसे भी पढ़िए :  अब फेसबुक पर शॉपिंग भी कर पाएंगे आप, जानिए कैसे?

इस मज़ेदार सुविधा को फिलहाल बेंगलुरु में शुरू किया गया है। और जल्द ही ये सुविधा दिल्ली और मुंबई की जनता को भी प्रोवाइड करा दी जाएगी। ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि यह फीचर अगले 12 महीने में ओला की सभी कारों में उपलब्ध होगा और इसके लिए कस्टमर को किसी भी तरह का अतरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।