अब ओला कैब में करें ऑनलाइन शॉपिंग और बजाएं अपने पसंदीदा गाने

0
ओला कैब

ओला कैब अपने कस्टमर के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है। इस सुविधा के अनुसार अब आप ओला में ट्रैवल करते वक़्त अपनी पसंद का गाना बाजा सकते हैं और तो और ऑनलाइन शॉपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। ओला कैब में एएनआई टेक्नालजी प्राइवेट लिमिटेड टेबलेट्स लगाने जा रही है। जिसकी मदद से इन सब सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्म लेकिन अब कंपनी लाने वाली है ये धमाकेदार ऑफर

हिंदुस्तान लाईव के अनुसार जिससे आप अपनी पंसद का गाना सुन सकते है या फिर मूवी देख सकते हैं। यहां तक की अपनी सुविधा के मुताबिक एसी का तापमान भी एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने ओला प्ले नाम से ये सुविधा लॉन्च की है। ऐसा करने के लिए ऐपल म्यूजिक, सोनी लिव या अन्य प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। शुरू में एंटरटेनमेंट, शॉपिंग और टूरिजम ऐप्स को ओला प्ले में फीचर किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बच्ची की नीलामी का विज्ञापन, 4 लाख में खरीदें 40 दिन की बच्ची

ये सुविधा फिलहाल ओला प्राइम में मिलेगी लेकिन जल्द ही ये सुविधा ओला की सभी गाड़ियों में मिलेगी। ओला की देश भर में लगभग 5 लाख से अधिक गाड़िया सड़कों पर हैं। कंपनी के मुताबिक इस सुविधा को गाड़ी में फिट करने में 20 से 30 हजार रुपए का खर्चा आएगा।

इसे भी पढ़िए :  ओला-उबर की खत्म हुई हड़ताल, सरकार की तरफ से मिला मांगे पूरी होने का आश्वासन

इस मज़ेदार सुविधा को फिलहाल बेंगलुरु में शुरू किया गया है। और जल्द ही ये सुविधा दिल्ली और मुंबई की जनता को भी प्रोवाइड करा दी जाएगी। ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि यह फीचर अगले 12 महीने में ओला की सभी कारों में उपलब्ध होगा और इसके लिए कस्टमर को किसी भी तरह का अतरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।