आज से नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट, 15 तक इन जगहों पर चलेगा पुराना 500

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण जनता को हो रही परेशानियों को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही सरकार ने गुरुवार(24 नवंबर) की रात नोटबंदी से जुड़े कई फैसलों में बदलाव की। अब आज(25 नवंबर) से किसी भी बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे।

हालांकि जनता को थोड़ी सी राहत देते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर अब 15 दिसबंर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे। इस तरह अब 1000 रुपये के नोट से आप कुछ नहीं खरीद सकेंगे। ये नोट केवल बैंकों में ही जमा होंगे।

इसे भी पढ़िए :  आइए जानते हैं उन फर्जी खबरों के बारे में जिसने आम लोगों के साथ साथ मीडिया को भी अपने लपेटे में लिया

सरकार ने केंद्र व राज्य सरकारों, नगरपालिकों व स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों कालेजों में प्रति छात्र 2000 रुपये तक की फीस के भुगतान की अनुमति दी गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार अब से प्रीपेड मोबाइल के लिए 500 रुपये तक के रिचार्ज (टॉपअप) का भुगतान किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  बैंको की गुंडागर्दी: आम जनता को कर रहे परेशान और मंत्रियों के लिए रात को भी कर रहे हैं काम

वहीं उपभोक्ता सहकारी स्टोरों से एकबारगी खरीद 5000 रुपये तक ही सीमित कर दी गई है। अब केवल बिजली और पानी के मौजूदा व पुराने बिलों का भुगतान किया जा सकेगा और यह छूट केवल व्यक्तियों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सड़क से लेकर सियासी गलियारों तक मचा हड़कंप, जनता बेहाल-नेता कर रहे राजनैतिक कदमताल..... देखिए पूरी पड़ताल - COBRAPOST IN DEPTH LIVE

इसके अलावा अब विदेशी नागरिक प्रति सप्ताह 5000 रुपये तक की नकदी की अदला बदली कर सकेंगे। इसके लिए उनके पासपोर्ट में जरूरी प्रविष्टि की जाएगी। बयान में कहा गया है कि काउंटरों के जरिए पुराने नोटों की अदला-बदली में गिरावट आने के मद्देनजर नोट बदलने की व्यवस्था बंद की गई है।