पीएम मोदी की नोटबंदी के बाद से लोगों को काफी मशक्कत करके बैंकों से पैसे लाने पड़ रहे हैं। अगर आपको भी पैसे चाहिए तो जल्दी से ATM चले जाएं। सिर्फ दो दिन बाकी हैं आपके पास, उसके बाद एक और नई मुसीबत खड़ी होने वाली है।
दरअसल, एटीएम से सौ-सौ के नोट मिल रहे हैं और इनके कारण अगले एक दो दिन में बड़ी दिक्कत हो सकती है। बताया जा रहा है कि 100 के नोट भी एक दो दिन बाद आउट ऑफ स्टॉक हो जाएंगे। बैंक में भी लोग 500 और 1000 के नोट ही जमा करवा रहे हैं। 100 के नोट बैंक वापस बहुत कम प्रतिशत में पहुंच रहे हैं। एटीएम से सिर्फ 100 रुपये के नोट ही निकल रहे हैं, क्योंकि 2000 के नोट का आकार काफी छोटा है। इस कारण एटीएम में यह नोट नहीं डाले जा रहे हैं। इन नोट को डालने के लिए मशीनों में कुछ बदलाव करना होगा। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि दोनों नोट के आकार में काफी अंतर है। इसलिए इन नोटों के लिए मशीन और सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने होंगे।
बैंक अधिकारी के मुताबिक, इस पर काम चल रहा है। जब तक बदलाव नहीं हो जाते तब तक एटीएम से सिर्फ 100 के नोट ही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने अपने एटीएम में 50 रुपये के नोट भी डाले हैं। छोटे नोट का प्रतिशत महज 14 प्रतिशत तक है। इसलिए एटीएम में बार-बार नोट खत्म हो रहे हैं। बैंक के पास जैसे ही राशि पहुंच रही है एटीएम में डाले जा रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-