फारूख अब्दुल्ला ने भरे मंच पर मोदी से पूछा, ‘अगर काला धन खत्म करोगे तो चुनाव कैसे लड़ोगे?’देखें वीडियो

0
कालाधन

कालाधन देश से कभी नहीं खत्म होगा…मोदी जी अगर कालाधन ही नहीं होगा तो आप चुनाव कैसे लड़ेंगे.. ये सवाल भरे मंच पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से पूछा। फारूख अब्दुल्ला के इस बयान को सुनना बहुत जरूरी है, इससे देश के राजनेताओं की मंशा का पता लगता है।

इसे भी पढ़िए :  गोरक्षा मुद्दा : हिंदू संगठनों के निशाने पर आए मोदी को मिला आरएसएस का साथ

हालांकि फारूख अब्दुल्ला साहब के इस बयान का वीडियो सोशल साइटों तक भी जा पहुंचा है, और जमकर वायरल भी हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में उकसावे के बावजूद सेना ने संयम का परिचय दिया: मनोहर पर्रिकर

इस बयान के सामने आने के बाद क्या ये साबित नहीं हो जाता कि फारूख साहब या फिर उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने अब तक जो भी चुनाव लड़े वो कालेधन पर ही लड़े हैं ?

इसे भी पढ़िए :  मद्रास HC ने नोटबंदी को ठहराया सही, कहा- 'देशहित में है करंसी बैन'

फारूख अब्दुल्ला की जुबां से निकले तीखे वार सुनने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें