जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने खुली चुनौती दी है कि पाक अधिकृत कश्मीर किसी के बाप का नहीं है, और किसी में दम नहीं है जो पीओके को भारत में मिला सके’
अब तक आपने हर हिंदुस्तानी और देशभक्त के मुंह से यही सुना होगा कि पीओके भारत का हिस्स है, इसे हम लेकर रहेंगे, हर हिंदुस्तानी ये कहता है, हर राजनेता यही कहता है, पीओके पर कोई समझौता नहीं।
लेकिन आज देश के ही एक राजनेता की जुबां से कश्मीर को लेकर विवादित बयान सामने आए। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि ये सिर्फ खोखली और ख्वाबों की बाते हैं…किसी में दम नहीं है जो पीओके को भारत में मिला सके।फारूख अब्दुल्ला ने साफ कहा है कि किसी के बाप में दम नहीं जो पाकिस्तान से पीओके ले सके।
महज़ 19 सेकेंड की इस वीडियो को जरूर देखें और फारूख अब्दुल्ला के इस बयान को ध्यान से सुनें