नोट में खोट: नए नोटों में गड़बड़ी की खुली पोल, जल्दबाजी में नोटों की छपाई से हो रहीं खूब गलतियां

0
जल्दबाजी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जल्दबाजी में करंसी बंद करना और फिर जल्दबाजी में लोगों तक नई करंसी पहुंचाना..सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि ये जल्दबाजी ही सरकार के लिए एक बड़ा सवाल बन गई। 500 और 1000 के नोटबंद के बाद सरकार को देश की असल तस्वीर का अंदाजा तब लगा जब पैसों की किल्लत झेल रहे लोग भारी तादात में बैंकों की लाइनों में खड़े हुए। किसी को लंबी कतारों में दिल के दौरे पड़े तो कोई मौत के मुंह में समा गया।

सरकार पर सवाल उठने लाजमी थे ही, और हुआ भी यही। लोगों की मौत पर विपक्ष ने केन्द्र सरकार के फैसले को धोखा बताते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। आखिरकार सरकार ने अपने पाले में आई गेंद को RBI यानी रिजर्व बैंक के पाले में सरका दिया। आदेश दिया कि जल्द से जल्द नए नोट छापें और बैंकों तक पहुंचाएं..RBI ने भी भरपूर कोशिश और दिन-रात कड़ी मेहनत कर सरकार के आदेशों का पालन किया और नए नोट छाप डाले।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकारों का आरोप, नोटबंदी पर की थी नेगेटिव कवरेज, RBI ने इस तरह लिया बदला

पर जो नए नोट आप तक पहुंचे क्या वो सोलह आने सही थे..ये एक बड़ा सवाल है। क्योंकि देशभर से अबतक कई खबरें आ चुकी हैं कि नए नोटों में गड़बड़ियां हैँ। कहीं अधूरे नोट छपे हैं, तो कहीं प्रिंटिग में ही खामियां छूट गई हैं। जी हां  सर्कुलेशन में आने के दो हफ्ते के अंदर ही 500 रुपये के नोटों में कई तरह की विभिन्नताएं देखने को मिल रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लोगों के दिमाग में कन्फ्यूजन पैदा होने के अलावा इसके नकल की भी आशंका बढ़ जाएगी, जबकि नोटबंदी और नए नोट मार्केट में लाने का सरकार का एक अहम मकसद नकली नोटों पर लगाम लगाना भी था।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत

हमारे सामने तीन ऐसे मामले आए हैं, जिनमें 500 रुपये के नए नोट्स एक दूसरे से अलग पाए गए हैं।

नोट में खोट – पहला मामला

दिल्ली के रहने वाले आबशार ने बताया, ‘इस नोट में गांधी जी के चेहरे का एक से ज्यादा शैडो नजर आता है। इसके अलावा राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी गड़बड़ी है।’

500-note

नोट में खोट – दूसरा मामला

गुरुग्राम के निवासी रेहान शाह ने बताया कि नोटों की किनारी का आकार अलग-अलग है। मुंबई के एक निवासी ने 2,000 रुपये के अलग-अलग कलर के नोट्स दिखाए। एक नोट में शेड हल्का था, तो दूसरे में ज्यादा।

2000-note

 

नोट में खोट – तीसरा मामला

तीसरा मामला मुंबई का है जहां 500 रूपये के नए नोटों में एक बड़ा खोट दिखाई दे रहा है, दरअसल ये नोट आधे छपे हुए हैं। आधे छपे नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह मुंबई के किसी प्राइवेट बैंक से निकले हैं। आधे छपे नोट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के इस प्लान को लगा है बड़ा झटका? मेक इन इंडिया का ये प्रोडक्ट हुआ फेल

half-printed-500-notes

आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको गड़बड़ी लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।’

अगले स्लाइड में पढ़ें – नोट में खोट मामले पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, क्यों ये चूक पड़ सकती है भारी 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse