अगर आप पैसों का नकद लेन-देन करते हैं तो हो जायें सावधान क्योंकि एक बार फिर से देश में नकली नोटों का खतरा बढ़ने लगा है। जिसे देखते हुए RBI ने खास सीरीज़ के नोटों के लिए नोटिस जारी किया है। बैंकों ने सभी शाखाओं पर नोटिस लगाना शुरू कर दिया है। नोटिस जारी करने के पीछे बैंक का मकसद है कि जल्दी ही नयी सीरीज़ के नोट जारी किए जाएंगे। जिनको पहचानने के सुरक्षा तरीके भी अलग होंगे।
रिज़र्व बैंक ने बताया कि पिछले एक साल में जाली नोटों की वारदात में 20 गुना व्रद्धि हुई है। जिससे भारत की अर्थव्यवस्थता को हर साल अरबों रूपये का नुकसान हो रहा है। जाली नोटों को लेन-देन देश अंदर सीमापर दोनों ओर से हो रहा है। जीतने मामले नकली नोटों के सामने आये हैं उनमें से 95 फीसदी प्राइवेट बैंक द्वारा पकड़े गए हैं और बाकी 5 प्रतिशत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पकड़े गए हैं।
अगले पेज पर पढ़ें कैसे पहचान करें नकली नोट की!