इस खबर को पढ़कर पहचानें, कैसे होते हैं नकली नोट और हो जायें सतर्क

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

1. असली नोट में गांधी जी की फोटो पर वॉटर मार्क होता है जबकि नकली नोट में यह नहीं होता है।

2. रिज़र्व बैंक द्वारा जारी 500 और 1000 के नोट पर विशेष स्याही से करेंसी छपी होती है जिसके बीचों बीच करेंसी की वैल्यू लिखी होती है जिसे टेढ़ा करके पढ़ा जा सकता है। जो कि नकली नोट में नहीं होती।

इसे भी पढ़िए :  'भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है अमेरिका'

3. अल्ट्रावायलेट रोशनी की मदद से नोट के नीचे की तरफ लिखी गई सीरीज को देखें, तो वह उभरा हुआ दिखाई देता है, लाल रंग चमकदार होकर दिखता है।

4. नोट के ऊपर से लेकर नीचे तक एक सिक्योरिटी थ्रेड होता है, जिसमें उस करेंसी की रकम और आरबीआई लिखा होता है। असली नोट में यह साफ और मोटा होता है, जबकि नकली की प्रिंटिंग बेहद मरियल होती है।

इसे भी पढ़िए :  महिला ने सौतन को खोजने के लिए सुषमा को किया ट्वीट, पढ़िए सुषमा ने क्या दिया जवाब

5. 5, 10, 20 रुपये के असली नोट में गांधी जी की फोटो के ठीक बगल में, तकरीबन उनके कान के पास छोटे अक्षरों में आरबीआई लिखा होता है। जबकि इससे ऊपर के नोटों में नोट की वैल्यू लिखी होती है।

मार्केट में सबसे ज़्यादा नकली नोट 100 और 1000 के हैं। रिजर्व बैंक बैंक द्वारा जारी नई सीरीज़ में सुरक्षा के तरीके भी नए होंगे। भारत में इससे पहले नयी सीरीज़ 2005 में जारी कि गयी थी जबकि सरकार को इस समस्या से निजात पाने के लिए जल्दी जल्दी नोटों कि नई सीरीज़ जारी करनी चाहिए जैसा कि दूसरे देशों के बैंक करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के दावे को भारतीय सेना ने नकारा, नहीं मारे गए हमारे 11 जवान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse