जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा जिले में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

0
आतंकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह श्रीनगर के बांदीपुर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो आतंकवादियों को मारे जाने और एक भारतीय जवान के शहीद होने की भी खबर है। इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के माछिल जिले में भी हमला किया था। जहां तीन जवान शहीद हुए थे। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुरुवार रात बांदीपुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि आतंकी रिहायशी इलाके में जा छुपे थे। आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए, वहीं एक भारतीय जवान शहीद हुआ है। वहीं, सोपोर इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: आसान नहीं कैश की डगर, एक महीना करना पड़ेगा इंतजार, क्या तैयार हैं आप?

दो दिन पहले भी इसी इलाके में सेना के चलाए अभियान के दौरान दो आतंकी मारे गए थे। इनके पास से काफी मात्रा में भारतीय नोटों की नई खेप बरामद हुई थी। वहीं इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया था। स्थानीय लोगों ने जिहाद के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। हिंसक भीड पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में धारा 144 लागा दी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में एक और जवान शहीद, बारामूला में दो आतंकी ढेर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse