यह मुठभेड बांदीपोर के बोनीखान हाजिन इलाके में मंगलवार सुबह छह बजे के करीब शुरू हुई थी। बोनीखान में दो विदेशी आतंकियों के अपने एक स्थानीय संपर्क सूत्र के पास आकर ठहरे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह गांव की घेराबंदी कर ली। जवानों ने सुबह की नमाज के बाद तलाशी अभियान शुरू किया और जैसे ही वह आतंकवादियों का ठिकाना बने मकान के पास पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी।
Encounter between security forces and terrorists underway in Sopore, Baramulla (J&K); 2 terrorists believed to be hiding (Visuals deferred) pic.twitter.com/RmDbYOiEk7
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
#UPDATE: 2 terrorists and an army jawan killed in an ongoing encounter between terrorists and security forces in Bandipora (J&K).
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016