शहादत को सलाम : 2000 भारतीय सैनिकों को सम्मानित करेगा बांग्लादेश

0
बांग्लादेश

1971 की लड़ाई में शहीद हुए 2000 भारतीय सैनिकों को बांग्लादेश ने सम्मानित करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 1971 में हुई बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए 2 हजार भारतीय जवानों को सम्मानित करेंगी। सम्मान के तौर पर शहीदों के परिवारवालों को 5 लाख रुपये मिलेंगे।

बांग्लादेश के अखबार ‘डेली स्टार’ के मुताबिक शेख हसीना 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान वह यह पैसे शहीदों के परिजनों को देंगी। आपको बता दें कि 1971 की लड़ाई में भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। जिसमें भारत के करीब 2000 नौजवान सैनिक शहीद हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब 2 रुपये में मिलेगा 10 लाख का बीमा

खबर के मुताबिक भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की जून में हुई बांग्लादेश यात्रा के दौरान शेख हसीना ने यह इच्छा जाहिर की थी। पीएम मोदी ने शेख हसीना के इस प्रस्ताव को मंजूर किया। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में भी बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक फोटोज अपलोड करने के आरोप में बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार

इससे पहले भी बांग्लादेश सरकार आजादी की लड़ाई में साथ देने वाले कई विदेशी दोस्तों को सम्मानित कर चुकी है। सम्मान पाने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनमें भारत सरकार के नेता, सेना अधिकारी, लेखक, पत्रकार और गायक तक शामिल हैं। इससे पहले भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी प्रतिष्ठित इंडिपेंडंस अवॉर्ड दिया जा चुका है। इंदिरा की जगह यह अवॉर्ड सोनिया गांधी ने लिया था।

इसे भी पढ़िए :  OROP पर बोले जेटली, 10 साल तक कहां थी फौजियों के लिए राहुल की सहानुभूति