नई दिल्ली : मशहूर फिल्म अभिनेता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जावेद जाफरी यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उत्तरी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। गौरतलब है कि ये संभावनाएं उस समय और प्रबल हो गयीं हैं जब चुनाव से पहले सपा के न्योते पर जावेद यहां शुरू हुए लखनऊ महोत्सव में पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जावेद जाफरी सपा की सदस्यता लेंगे। लखनऊ के उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। जावेद जाफरी ने शनिवार को लखनऊ महोत्सव में आए हुए समाजवादी पार्टी के सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान जावेद जाफरी ने कहा कि जो अच्छा काम करेगा मैं उसे सपोर्ट करूंगा। मैं यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने आया हूं। मुझे यहां समाजवादी पार्टी और सरकार दोनों की तरफ से ही बुलाया गया था। राजनीति को बहुत करीब से देखा है। कोई अच्छा काम करेगा तो उसे हमेशा प्रोत्साहित करूंगा।
नोट बंदी पर उन्होंने कहा कि लोगों को जरूरत से ज्यादा तकलीफ हो रही है। सरकार का बैकअप प्लान सही नहीं था। मुझे लगता है इसमें कहीं न कहीं चूक हुई है। इस अवसर पर यूपी के पूर्व मंत्री नवेद सिद्दीकी ने कहा कि हम कलाकारों का सम्मान करते हैं। हमें बहुत खुशी है कि वो यहां महोत्सव में आए और सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब वो हमारी पार्टी में हमारे साथ आएंगे। उन्होंने कहा-हम जावेद जाफरी के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया और यहां आकर लखनऊ वासियों को समय दिया। सभी कलाकारों और आम जनमानस के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा स्वागत करती है।