पाकिस्तान सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने पीएम मोदी के नोटबंदी के निर्णय को बताया ‘बेहद सख्त’ फैसला

0
सेंट्रल बैंक के गर्वनर

भारत द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को पाकिस्तान की सेंट्रल बैंक के गर्वनर अशरफ महमूद वाथरा ने ‘बहुत सख्त’ बताया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी एक खबर के मुताबिक, ब्लूमबर्ग इकॉनमिक ऐंड फाइनैंशल न्यूज सर्विस को दिए गए इंटरव्यू में वाथरा ने कहा, ‘मेरे विचार से यह बहुत, बहुत ज्यादा चरम फैसला है।’

हालांकि वाथरा ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि पाकिस्तान में नोटबंदी जैसा फैसला लिया जा सकता है या नहीं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि भारत की ही तरह पाकिस्तान भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को अर्थव्यवस्था की आधिकारिक प्रक्रिया में शामिल कर टैक्स चोरी को खत्म करना चाहता है। वाथरा ने कहा, ‘आर्थिक समावेश के लिए पाकिस्तान नर्म उपायों पर ध्यान दे रहा है। इसकी कमी हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय चुनौतियों में से एक है।’

इसे भी पढ़िए :  गूगल पर छाए सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से, गूगल टॉप ट्रेंड में डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीसरा नंबर

उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों की सोच ही कुछ ऐसी है कि वे अपना पैसा बैंक या फिर किसी आर्थिक संस्था को ना देकर अपने पास रखना चाहते हैं। यह शायद हमारे DNA में है। इसे बदलने की जरूरत है।’ ब्लूमबर्ग में छपी एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की कुल आबादी का महज एक फीसद हिस्सा ही टैक्स देता है। पाकिस्तान में कर वसूली पूरे दक्षिण एशिया में सबसे कम है। इसके बारे में बोलते हुए वाथरा ने कहा, ‘इसके पीछे सांस्कृतिक कारण भी और टैक्स चोरी करने की आदत, दोनों शामिल हैं।’

इसे भी पढ़िए :  NSG पर भारत को मिला अमेरिका का साथ